ग्रहों का जीवन पे प्रभाव

ग्रहों का जीवन पे प्रभाव नामक इस लेख के माध्यम से हम चाँद, तारे, सूर्य, ग्रह नक्षत्र सबका हमारे जीवन पे कैसा प्रभाव होता है उसके बारे में अध्यन करेंगे ।

अक्सर हम देखते हैं अगर हमारे जीवन में कुछ अच्छा होता है तो सूर्य, चन्द्रमा सबको वजह मानते है और गर कुछ गलत हो जाये तो ग्रह दोष , वास्तु दोष, राहु , केतु सब समज़ते है। फिर पंडित, मौलवी, फादर वगेरा के पास भागकर जाते है, वो कुछ मंत्र जाप करने कहते है या फिर कुछ प्रोसीजर फॉलो करने कहते है और सब आंख बंद करके उनके बाते मान लेते है। ठीक है कोशिस कर रहे है, पर कभी कोशिस ही नहीं की हकीकत जानने की, सच्चाई ढूंढ़ने की।

और सच्चाई यह है कि ग्रह, नक्षत्र सभी हमारे जीवन पे सदियों से प्रभाव डालते है और डालते रहेंगे आप इनसे बच नहीं सकते । कैसे ?

ग्रहों का जीवन पे प्रभाव

यह समझने के लिए मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि, आप सभी ने समुद्र में ज्वार भाटा आते देखा होगा और गौर किया होगा तो पाया होगा की पूर्णिमा और अमावस्या के दिन पानी ज्यादा ऊपर या निचे आता है, है न ?

ऐसा क्यों होता है ? क्यूंकि चन्द्रमा के प्रभाव से हमारे जलाशयों के जल प्रभावित होती है। और जब हमारे जलाशयों का जल चन्द्रमा से प्रभावित होती है तो हमारे शरीर का तीन चौथाई हिस्सा (3/4) भी तो जल से ही बना है, तो जो जल हमारे शरीर में उपस्थित है वह भी तो प्रभावित हो रहा होगा और जल का प्रभावित होना मतलब आपके भावनावो का प्रभावित होना है।

समझने वाली बात यह है कि यह प्रभाव आप पे कैसे पड रहा है ? चन्द्रमा की वजह से, है न ? क्यूंकि यही तो जलाशयों के जल को प्रभावित करता है। अब समझने वाली बात यह हैं कि चन्द्रमा है क्या ? एक उपग्रह। हैं न ?
जब हमारे जीवन को उपग्रह प्रभावित करता है तो क्या ग्रह प्रभावित नहीं करते होंगे ? निःसंदेह करते होंगे। कहने का अभिप्राय यह है कि यह एक सत्य है कि इनका आपके जीवन पर प्रभाव पड़ेगा, आप इनसे बच नहीं सकते। हाँ इनके विषय में सच्चा ज्ञान होना आपके जीवन को आसान बना सकते है।

क्यूंकि जब आपको पता होगा कि इनका प्रभाव आप पे कैसे पड़ेगा तब आप जागरूक होंगे, अपनी भावनावो में जो भी उतर चढ़ाव होगा उसे आप समझ सकेंगे की ऐसा क्यों होता है और आपके कर्म उन्ही के अनुरूप होंगे क्यूंकि आपको पता होगा की ये खगोलीय परिस्थिया फिर बदल जाएगी और आप फिर से शांति महसूस करोगे।

अब बताईये क्या आपको यहाँ वहाँ जाना चाहिए की इनसे कैसे बचे या फिर इनके प्रभाव को जानना ही इन्से मुक्ति का मार्ग है ? मुक्ति उस सत्य की ओर जो आपको कभी बताया ही नहीं गया हो, मुक्ति उस अनंत की ओर जिसके बारे में आपने कभी सोचा ही नहीं, मुक्ति उस परमात्मा की ओर जिसे आप कभी समझ ही नहीं पाए।

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया योगदान देने पर विचार करें 🙂

For Wire Transfer ~

Bank : Axis Bank Ltd
Account Name : Kishore Kumar Haldar
Account No : 911010064560168
IFSC Code : UTIB0001560
Account Type : Saving
Branch : Diglipur (North Andaman)

Or, UPI

Donate at Evolutions. in

4 thoughts on “ग्रहों का जीवन पे प्रभाव”

  1. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

  2. I would like to thank you for the efforts you’ve put in penning this blog.

    I’m hoping to view the same high-grade content by you later on as well.

    In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my own, personal blog now 😉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *