मैं जिंदगी हूं और मैं कुछ थक सा गया हूं

मैं जिंदगी हूं और मैं कुछ थक सा गया हूं;

जिस इन्सान को बनाया सर्वशक्तिमन,

उसी इन्सान को देखा बिलखकर रोते हुये,

सिमटे हुये, दुबके हुये, हाहाकार करते हुये,

खुद के हाथो, खूद को बर्बाद करते हुये-

नदियों के जल में जहर घोलते हुये,

पिने के पानी के लिए रोते हुये;

हवाओं को गंदी करते हुये,

सांसें लेने से डरते हुये;

शांती की बातें  करते हुये,

पर युद्ध  की तैयारी करते हुये.

  प्यार, मोहब्बत, सच्चाई को खोते हुये,

स्वर्ग की कामना में प्रकृति को छोटी समझते हुये,

नर्क के डर से ज़िन्दगी से दूर होते हुये,

अमृत ​​की चाह में जल को अनमोल ना समझते हुये,

भविष्य के डर से वर्त्तमान को खोते हुये,

           मैं जिंदगी हूं और मैं कुछ थक सा गया हूं ।

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया योगदान देने पर विचार करें 🙂

For Wire Transfer ~

Bank : Axis Bank Ltd
Account Name : Kishore Kumar Haldar
Account No : 911010064560168
IFSC Code : UTIB0001560
Account Type : Saving
Branch : Diglipur (North Andaman)

Or, UPI

Donate at Evolutions. in

4 thoughts on “मैं जिंदगी हूं और मैं कुछ थक सा गया हूं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *